बाराबंकी : 29 ब्लैक स्पॉट पर जल्द पूरे हों सुधार कार्य, डीएम बोले- सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाएं प्रभावी कदम
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व संबंधित अधिकारियों के साथ लोकसभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा कर उनकी पुनरावृत्ति रोकने के ठोस उपाय किए जाएं।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर वहां संकेतक, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने असेनी मोड़, दारापुर मोड़, सफेदाबाद, रसौली मोड़, सफदरगंज मोड़, दादरा मोड़, लक्षबर बजहा मोड़, प्रतापगंज मोड़ व बभौरा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 29 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं, जिनमें 22 एनएचएआई, 2 एनएच, 4 निर्माण खंड-3 और 1 प्रांतीय खंड के अंतर्गत आते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तकनीकी खामियां दूर कर सुधारात्मक कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा। उन्होंने बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, वाहनों की गति नियंत्रण, तेज रफ्तार वाहनों के चालान तथा सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई-छंटाई के निर्देश भी दिए।
