बाराबंकी : किसान सम्मान दिवस पर भव्य मेला, 104 कृषक सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर मंगलवार को पल्हरी प्रक्षेत्र प्रांगण में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा ‘भुल्लन’, पूर्व विधान परिषद सदस्य हरगोविन्द सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आत्मा योजना के तहत एक दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया तथा स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। हरगोविन्द सिंह ने किसानों से प्राकृतिक व जैविक खेती अपनाने का आह्वान किया।

जिलाध्यक्ष भाजपा राम सिंह वर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने महिला किसानों को आगे आने का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड सहित योजनाओं से हो रहे लाभों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में जनपद स्तर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य व उद्यानिकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 34 कृषकों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 7,000 रुपये व द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके अलावा विकास खंड स्तर पर 70 किसानों को 2,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। अंत में जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने सभी का आभार जताकर कार्यक्रम का समापन किया।

संबंधित समाचार