लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती कार्यक्रम जारी, PET-2025 के अंकों के आधार पर होगी मुख्य परीक्षा
लखनऊ, अमृत विचार। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व परिषद के नियंत्रणाधीन लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 29 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। अभ्यर्थी 28 जनवरी 2026 तक आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। आवेदन में संशोधन एवं शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पीईटी-2025 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पीईटी स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं अन्य निर्धारित प्रक्रियाओं के माध्यम से अंतिम चयन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को पीईटी में शून्य या उससे कम नकारात्मक अंक प्राप्त होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि भर्ती से संबंधित आवेदन तिथियां, श्रेणीवार पदों का विवरण, आरक्षण नियम, परीक्षा पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक, महिला एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी को क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
