Bareilly: एपीके फाइल के लिंक क्लिक करते ही खाते से कटे 4.50 लाख रुपये
सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक मेडिकल संचालक के अंजान लिंक पर क्लिक करते ही खाते से तीन बार में कुल साढ़े चार लाख रुपये साफ हो गए। खाते से बैलेंस कटने का मेसेज आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीबीगंज के गांव नदोसी निवासी डॉ. सुनील कुमार शर्मा गांव में ही अपना मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को उनके मोबाइल पर एक एपीके फाइल में चालान का लिंक आया, जिसे उन्होंने क्लिक किया।
क्लिक करने के कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर मेसेज आना शुरू हुए और तीन बार में कुल साढ़े चार लाख रुपये के करीब रुपये कट गए। सीबीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
