सेशन लॉकअप से भागा शातिर, कारागार से पेशी पर आने के बाद की घटना, बंदी की तलाश में खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
सीतापुर। एक बार फिर न्यायालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। परिसर की सेशन लॉकअप से पुलिस अभिरक्षा में एक बंदी फरार हुआ। जिसकी तलाश फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बिसवां कोतवाली का कोड़रा निवासी लवकुश मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा न्यायालय में जेल से पेशी पर आया था। बताते हैं कि शातिर जैसे ही सेशन लॉकअप से निकला, तभी मौका देखकर भाग निकला।
हलांकि, सेशन में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल न रहा। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोसले मौके पर पहुंच गए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सहायक पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आसपास थानों को अलर्ट कर दिया गया, भागे बंदी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
एक वर्ष से अधिक समय से था जेल में निरुद्ध
बंदी लवकुश मिश्रा 13 अक्टूबर वर्ष 2023 को जेल में निरुद्ध हुआ था। इस पर उन्नाव जनपद के औराज थाने से लूट/ डकैती में अभियोग दर्ज था। ऐसी ही कार्रवाई बिसवां पुलिस की ओर से की जा चुकी है। कमलापुर और कोतवाली नगर में भी गंभीर धाराओं में आरोपी पर केस पंजीकृत हैं।
