गाजीपुर में 85 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की गाजीपुर टीम ने मंगलवार को 425 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 85 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध तथा पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। एएनटीएफ थाना गाजीपुर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज कुमार (22) थाना जमानिया, जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। 

गिरफ्तारी थाना जमानिया क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के पास, दिलदारनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे पान की गुमटी के पीछे से की गई के बाद पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह गाजीपुर के एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर हेरोइन खरीदता था और उसे बिहार के एक व्यक्ति को बेच देता था। 

तस्करी से होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लिया जाता था। 23 दिसंबर को वह गाजीपुर से हेरोइन लेकर जा रहा था, तभी एएनटीएफ टीम ने उसे पकड़ लिया। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में एएनटीएफ थाना गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उपनिरीक्षक शमी असरफ शेख सहित कुल 10 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। 

इसके अतिरिक्त थाना जमानिया पुलिस की टीम ने भी अभियान में सहयोग किया। एएनटीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार