शीतलहर के चलते अयोध्या में स्कूल बंद: अटल जयंती पर 25 को होंगे आयोजन, आदेश जारी
अयोध्या, अमृत विचार : जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई व आईसीएसई आदि बोर्ड से संबद्ध में स्कूलों में 24 और 26 दिसंबर को अवकाश रहेगा।
यह अवकाश छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर घोषित किया गया है, क्योंकि इन दिनों तापमान में भारी गिरावट और घने कोहरे की संभावना है। हालांकि, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। इस दिन स्कूल खुले रहेंगे।
स्कूलों में कार्यरत सभी शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 और 26 दिसंबर को विद्यालय में उपस्थित रहें। इस दौरान वे विभागीय योजनाओं जैसे जीरो पावर्टी सर्वे, अपार आईडी, यू-डायस, एसआईआर, निपुण आकलन रणनीति, अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम आदि पर काम करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद द्वारा जारी कार्यालय आदेश में सभी संबंधितों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
प्रधानाचार्य परिषद ने इंटर तक के लिए 10 से 2 बजे की उठाई मांग
प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी तथा जिला मंत्री देवब्रत सिंह ने शासन तथा जिला प्रशासन से मांग कि है कि विगत 5 दिनों से पड़ रही लगातार भीषण ठंडक तथा कोहरे को देखते हुए कक्षा 9 से 12तक बच्चों के लिए 10 बजे से 2 बजे तक विद्यालय संचालित करने का आदेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में न तो अलाव की व्यवस्था रहती है न ही अन्य संसाधन जिससे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।ऐसी स्थिति में बच्चे पूरा दिन ठिठुरते तथा कांपते हुए विद्यालय में रहने को विवश है कि जो कि कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
