विवादों में आयी कार्तिक की फिल्म, 'सात समुंदर पार 2.0' रीमेक की नेटिज़ेंस ने की आलोचना

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय की आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' इस हफ्ते प्रदर्शित होने वाली है। प्रदर्शन से पहले फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का एक और गाना रिलीज किया है, जो मशहूर 'सात समुंदर पार' का नया वर्जन है। लेकिन यह नया गाना दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। 

सोमवार को 'सात समुंदर पार 2.0' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। गाने के वीडियो में कार्तिक का किरदार शादी के जश्न के दौरान अनन्या के किरदार के लिए गाना गाता दिख रहा है। मूल गाने की तरह ऊर्जा से भरा होने के बजाय नये संस्करण की लय हल्की और धीमी है। सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही कमेंट सेक्शन में आलोचनाओं की बाढ़ आ गयी और गाने के रीमेक पर निराशा जतायी गयी। 

एक यूजर ने लिखा, "हमें यह याद दिलाने का सबसे अच्छा तरीका है कि मूल की नकल नहीं की जा सकती।" दूसरे ने प्रतिक्रिया दी, "इस गाने को सुनकर क्या किसी को दिवंगत दिव्या भारती याद आती हैं... एक ने तुरत याद किया, मूल को कोई नहीं हरा सकता।" अन्य प्रतिक्रियाएं भी करीब-करीब वैसी ही है। 

एक में लिखा था, "आपको क्लासिक गाने की वाट लगाना अच्छे से आता है... मूल की आत्मा और ऊर्जा दोनों गायब हैं..." दूसरे ने लिखा, "कोई भी दिव्या भारती के गाने को पीछे नहीं छोड़ सकता, सर्वश्रेष्ठ संगीत, सर्वश्रेष्ठ नृत्य, इतनी खूबसूरत अभिनेत्री।" 

एक ने इस तरह कहा, "पूरे गाने की वाट लगा दी, कहां साधना सरगम की वो 'प्योर' आवाज और कहां यह।" समीर विद्वांस निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, टीकू तलसानिया, नीना गुप्ता और अरुणा ईरानी भी अहम भूमिका में हैं। 

विद्वांस कार्तिक आर्यन के साथ इसके पहले 'सत्यप्रेम की कथा' में काम कर चुके हें। वहीं कार्तिक और अनन्या ने इससे पहले एक साथ रोमांटिक कॉमेडी 'पति पत्नी और वो' की थी। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। 

ये भी पढ़े : 
साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी धुरंधर; इन फिल्मों के रिकॉर्ड किये ब्रेक, भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार