पीएम मोदी से मिले जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा और पत्नी हिमानी, खेल सहित कई मुद्दों पर हुई बात 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उनके आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फोटो साझा करते हुए यह जानकारी दी। 

PM मोदी ने कहा , "आज सुबह 7 लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई। हमने खेलों के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की।" उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के शुरू में मोदी ने फिटनेस को बढावा देने के नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की थी। 

फिट इंडिया योजना के महत्व पर नीरज चोपड़ा के लेख पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री मोदी ने कहा था कि यह दूरदर्शी और प्रेरक लेख मोटापे से लड़ने और स्वस्थ रहने की जरूरत पर बल देता है।

ये भी पढ़े : 
Vijay Hazare Trophy : चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, कोहली को खेलते नहीं देख पायेगें फैंस   

 

संबंधित समाचार