ICC Rankings: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास पहली बार टी20 बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1, वोल्वार्ड्ट ने वनडे बैटिंग टॉप फिर छीना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दुबई। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने करियर में पहली बार आईसीसी महिला टी20 बॉलिंग रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने ताजा साप्ताहिक अपडेट के बाद आईसीसी महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है।

विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टी 20 में शर्मा का 20 रन देकर एक विकेट लेना ऑफ-स्पिनर के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर 737 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए काफी था। दूसरी ओर, वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में लगातार शतक जड़े - 124 और 100 रन नाबाद - जिससे उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर नौ अंकों की बढ़त बना ली और करियर के सर्वश्रेष्ठ 820 रेटिंग अंक हासिल किए। विशाखापत्तनम में भारत की प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा रोड्रिग्स 44 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाने के बाद टी20 बल्लेबाजों में पांच स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं और श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने 39 रन बनाने के बाद छह स्थान ऊपर चढ़कर 64वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

टी20 बॉलिंग रैंकिंग में भारत की अरुंधति रेड्डी (पांच स्थान ऊपर चढ़कर 36वें स्थान पर) और श्री चरणी (19 स्थान ऊपर चढ़कर 69वें स्थान पर) ने उल्लेखनीय प्रगति की है। वनडे रैंकिंग में, आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस 45 और 64 रन की पारियों के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं और उनकी टीम की साथी एमी हंटर 31वें से 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि सुने लुस (सात स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर) और डेन वैन नीकर्क (24 स्थान ऊपर चढ़कर 95वें स्थान पर) दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रगति की है। बॉलिंग रैंकिंग में आयरलैंड की सीम गेंदबाज अर्लीन केली 32वें से 27वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका की तुमी सेखुखुने 78वें से 67वें स्थान पर पहुंच गई हैं, क्योंकि दोनों ने पिछले सप्ताह दो मैचों में तीन-तीन विकेट लिए थे।

संबंधित समाचार