बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टर-नर्स विवाद: आर्थोपेडिक वार्ड से जुड़ा मामला, अस्पताल निदेशक ने दिए जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : बलरामपुर अस्पताल में हड्डी विभाग के एक डॉक्टर और महिला नर्स के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता ने मामले की तथ्यात्मक जांच के लिए पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है।

मामला अस्पताल की न्यू बिल्डिंग के प्रथम तल स्थित आर्थोपेडिक वार्ड से जुड़ा है, जहां करीब चार माह पूर्व एक महिला नर्स तैनात थी। ड्यूटी के दौरान एक मरीज ने नर्स से हड्डी के डॉक्टर को लेकर शिकायत की थी, जिसकी जानकारी नर्स ने उसी रात डॉक्टर को फोन कर दी। नर्स का आरोप है कि फोन करने पर डॉक्टर नाराज हो गए।

इसके बाद एक मरीज के माध्यम से नर्स पर रुपये लेने का आरोप लगाया गया, जिसके आधार पर डॉक्टर ने उसे वार्ड से हटाने के निर्देश दे दिए। नर्स ने अगस्त माह में अस्पताल प्रशासन से शिकायत की थी कि डॉक्टर ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस शिकायत पर उस समय भी जांच कमेटी गठित की गई थी और नर्स को दूसरे वार्ड में तैनात कर दिया गया था। इसके बाद मामला शांत माना जा रहा था।

हाल ही में निदेशक नर्सिंग द्वारा पूर्व में हुई जांच से जुड़े निष्कर्ष, संस्तुतियां और अभिलेख मांगे जाने के बाद यह प्रकरण फिर चर्चा में आ गया। इसके मद्देनजर निदेशक डॉ. कविता ने दोबारा जांच के लिए नई कमेटी गठित की है। इस कमेटी में सीएमएस, तीन अन्य चिकित्सक और नर्सिंग अधीक्षक को शामिल किया गया है।

निदेशक डॉ. कविता ने बताया कि कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मुख्यालय भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

अस्पताल में नहीं है विशाखा समिति

किसी संस्थान में महिलाओं से जुडी घटनाओं की जांच और न्याय दिलाने में अहम भूमिका विशाखा समिति निभाती है। जांच के दौरान पीड़िता की गोपनीयता सुनिश्चित करती है। लेकिन बलरामपुर अस्पताल में विशाखा समिति का गठन नहीं हो सका है। इससे उत्पीड़न का शिकार महिलाओं को जांच में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़े : 
KGMU में लव जिहाद पर भड़के हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, अधिकारियों को बनाया बंधक

 

संबंधित समाचार