वाराणसी में सर्दी का सितम : कक्षा पांच तक के स्कूल 24 दिसंबर तक बंद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी में घने कोहरे, गलन और ठंड को देखते हुए कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को 24 दिसंबर तक बंद करने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार और बुधवार को कक्षा पांच तक के कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वाराणसी में कक्षा-5 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि विभागीय एवं अन्य कार्यों के लिये अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

वाराणसी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होगा तथा गलन व ठंड बढ़ेगी। धूप भी दोपहर बाद हल्की-फुल्की ही दिखाई पड़ेगी।

संबंधित समाचार