लखनऊ में स्कूल हुए बंद: नर्सरी तक छुट्टी, क्लास 1-8 के स्कूल अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी और नर्सरी स्तर की कक्षाएं 24 से 27 दिसंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगी। क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब 24 दिसंबर से ये स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे बंद होंगे।

यह आदेश सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के लिए है। इसे सरकारी और निजी स्कूलों दोनो को ही फॉलो करना होगा। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधनों को सख्त हिदायत दी है कि आदेश का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

ठंड के इस प्रकोप में बच्चों को सुबह जल्दी घर से निकलने की मजबूरी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

संबंधित समाचार