यूपी कफ सिरप केस : शुभम जायसवाल समेत चार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप मामले में मास्टर माइंड शुभम जायसवाल की धर पकड़ के लिये वाराणसी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
शुभम के साथ दिवेश जायसवाल, अमित जायसवाल और आकाश पाठक पर वित्तीय धोखाधड़ी, एनडीपीएस अधिनियम समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट निवासी शुभम जायसवाल को सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली और वाराणसी पुलिस काफी दिनों से तलाश रही है। कोडीन युक्त प्रतिबंधित सिरप मामले को लेकर विधानसभा में भी जोरदार बहस देखने को मिली है।
शुभम जायसवाल पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित
पुलिस के अनुसार, शुभम जायसवाल पर पचास हजार रुपये का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। रांची की शैली ट्रेडर्स से जुड़ी कई फर्मों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि शुभम जायसवाल के लिए दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल बोगस फर्मों और फर्जी दस्तावेजों से बिल जनरेट कराने का काम करते थे। चारों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
