यूपी होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित: इन डेट्स में होंगे एग्जाम, 25 लाख आए आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए सोमवार को लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। यह परीक्षा वर्ष 2026 में 25, 26 और 27 अप्रैल को होगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह इससे संबंधित जानकारियों के लिए वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

बोर्ड के मुताबिक होमगार्ड बनने के लिए 25.30 लाख ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन होने वाली यह परीक्षा छह पालियों में कराने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड अभी तय करेगा कि परीक्षा केंद्र किन-किन जिलों में और कितने होंगे। इसका फैसला बोर्ड द्वारा बाद में लिया जाएगा। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन होगी। ओएमआर आधारित यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान के सवाल ही पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़े : 
Christmas Spacial: ख़ूबसूरती का नायाब नमूना है कैथेड्रल चर्च

 

संबंधित समाचार