बलियाः दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 2020 में हुई थी शादी
बलिया। बलिया जिले में दहेज को लेकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि चितबड़ागांव पुलिस ने चितेश्वरनगर कस्वा के निवासी राधेश्याम को टोंस नदी के पास निर्माणाधीन पुल से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर, वारदात में इस्तेमाल हुआ दुपट्टा बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर की शाम को घर के एक कमरे में स्नेहा नामक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला के पिता विदेशी राम की तहरीर पर राधेश्याम और उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। विदेशी राम ने 23 दिसंबर को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने 2020 में स्नेहा की शादी की, जिसके बाद से उसका पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करके उसे परेशान कर रहे थे।
