रामपुर: दूल्हे का स्वागत करने पहुंची साली के साथ युवकों ने की छेड़खानी, मारपीट

रामपुर: दूल्हे का स्वागत करने पहुंची साली के साथ युवकों ने की छेड़खानी, मारपीट

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के मिलक नोखरीद गांव में शादी समारोह में युवती के साथ छेड़खानी करना युवकों को महंगा पड़ गया। मारपीट में कार के शीशे टूट गए। जिससे दुल्हन पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। चार दिन पूर्व मिलक नोखरीद गांव में एक ग्रामीण …

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के मिलक नोखरीद गांव में शादी समारोह में युवती के साथ छेड़खानी करना युवकों को महंगा पड़ गया। मारपीट में कार के शीशे टूट गए। जिससे दुल्हन पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को सौंपी गई है।

चार दिन पूर्व मिलक नोखरीद गांव में एक ग्रामीण की बेटी की बारात आई थी। जयमाला कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर दुल्हन की बहन दूल्हा के स्वागत के लिए स्टेज पर पहुंची तो कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरूकर दी। जिसके विरोध में उसके भाई ने कई बाराती युवकों की पिटाई कर दी। कुछ बाराती युवकों ने भी लड़की के भाई और उसके पिता की पिटाई कर दी। जिससे माहौल गरमा गया।

किसी तरह शादी की रस्में पूरी की गई मारपीट के दौरान भागने की कोशिश कर रहे। बारात में शामिल एक युवक की कार के शीशे टूट गए। इस मामले को लेकर कार मालिक ने दुल्हन के पिता और भाई पर कार के शीशे तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के पिता को हिरासत में लिया है। लेकिन दोनों पक्षों में समझौते के लिए वार्तालाप जारी है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : करंट की चपेट में आकर महिला की मौत, मचा कोहराम

ताजा समाचार

लखनऊ: कोरोना रोधी टीके पर बोले डॉ. सूर्यकांत- कोविशील्ड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं
पीलीभीत: बच्चे ने SDM को लगाई कॉल, बोला- स्कूल में नहीं हो रही पढ़ाई, खाना भी खराब, शिक्षक करते हैं टाइम पास 
एमएलसी बृजेश सिंह ने पत्नी के साथ विन्ध्यवासिनी दरबार में टेका माथा 
पीलीभीत: कैंसर पीड़ित दोस्त से उधार लिए 4.80 लाख हड़पे, वापस मांगने पर दे डाली धमकी...रिपोर्ट दर्ज 
कैसरगंज से प्रत्याशी घोषित होने के बाद करण भूषण सिंह पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन  
Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप