पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी

पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की दौरे से पहले आज रविवार को सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सुबह 9:47 बजे मुख्य सचिव और डीजीपी टर्मिनल …

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की दौरे से पहले आज रविवार को सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से सुबह 9:47 बजे मुख्य सचिव और डीजीपी टर्मिनल भवन से बाहर निकले।

दोनों आला अधिकारी एक साथ सड़क मार्ग से करखियावं औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और अमूल प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर पहुंचे और अक्षयपात्र किचन का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। दोनों आला अधिकारियों के आगमन से पहले एयरपोर्ट पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा सहित पुलिस के प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए थे।

मुख्य सचिव पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी, सावन मेला, सुरक्षा व्यवस्था, केबल कार निर्माण की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर देर शाम सवा सात बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

ताजा समाचार

Bareilly News: आज शाम बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी