लखनऊ : चिकित्सक ट्रांसफर में आईएएस अधिकारी की बड़ी चूक आई सामने, पत्र से हुआ खुलासा, उठ रहे सवाल
लखनऊ, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में आखिर गड़बड़ क्यों हो रही है, उसका खुलासा खुद अधिकारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य महानिदेशायल में तैनात निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बड़ी चूक होना बताया जा रहा है। यह चूक तब हुई है जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के …
लखनऊ, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में आखिर गड़बड़ क्यों हो रही है, उसका खुलासा खुद अधिकारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य महानिदेशायल में तैनात निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बड़ी चूक होना बताया जा रहा है।
यह चूक तब हुई है जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के स्थानान्तरण में भारी गड़बड़ी होने तथा उसकी जांच कराने के निर्देश दिये थे,उसी के तहत करीब 22 चिकित्साधिकारियों को भेजे पत्र में यह चूक सामने आई है।
दरअसल,बीते शुक्रवार को निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर ने कई जिले के चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर कहा था कि दंत चिकित्सक जो कि पीएमएस संवर्ग में नहीं आते हैं की सूचना उपलब्ध कराई गयी।
इसी पत्र के बाद आज प्रोवेंशियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिख कर इस बात पर आपत्ति जताते हुये कहा है कि दंत चिकित्सक पीएमएस संवर्ग में ही आता है। एसोसिएशन ने जल्द से जल्द इस आदेश में संशोधन की मांग की है। इसको लेकर मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग की खूब किरकिरी हो रही है।
क्या कहते हैं निदेशक प्रशासन
जब इस मामले पर निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर से फोन पर बात की गयी, तो उन्होंने इस बात की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें –बरेली: जीएसटी के दायरे में 24 खाद्य पदार्थ, आदेश का इंतजार
