शहीद दिवस रैली: CM ममता बनर्जी बोलीं- BJP वाले बताएं मरने पर कितनी GST लगेगी, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में (Trinamool Congress) TMC ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली का आयोजन किया। आयोजन के दौरान बारिश हुई। TMC नेता और CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, 21 जुलाई को हर बार बारिश होती है…बारिश हमारे लिए शुभ है। जब भी बारिश हुई है विरोधी धराशाही हुए हैं। इसी …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में (Trinamool Congress) TMC ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली का आयोजन किया। आयोजन के दौरान बारिश हुई। TMC नेता और CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, 21 जुलाई को हर बार बारिश होती है…बारिश हमारे लिए शुभ है। जब भी बारिश हुई है विरोधी धराशाही हुए हैं। इसी लक्ष्य और इसी दिशा के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज इतनी बारिश हुई है, सड़कों पर पानी भरा लेकिन आप यहां से नहीं हिले। 21 जुलाई को बारिश होती ये ईश्वर,अल्लाह की मेहरबानी है। BJP और सीपीआई (एम) बारिश देखकर हंस रही थी। भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, भाजपा का यही काम है। बंगाल में उन्होंने हमें हराने की कोशिश लेकिन हरा नहीं सकी। 2021 में जनता ने उन्हें दिखा दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अब तो मूढ़ी पर GST लग गई है तो क्या भाजपा के लोग अब मूढ़ी नहीं खाएंगे। मिठाई, लस्सी, दही पर GST लगी है। लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी GST… ये बताएं कि मरने पर कितनी GST लगेगी।

सीएम ममता ने कहा कि लाखों नौकरियां खत्म हो गई है और अब नई स्कीम आई है ‘अग्निपथ’… मैं कहती हूं कि आर्मी का कोई विकल्प नहीं होता है, आर्मी तो आर्मी होती है बंगाल में कई योजनाओं को बंद कर दिया गया। केंद्र सरकार अगर बंगाल की बकाया राशि नहीं देगी तो हम दिल्ली तक जाएंगे और घेराव करेंगे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज