Jailer 2 में किंग खान की धमाकेदार एंट्री, एक्शन थ्रिलर फिल्म में रजनीकांत के साथ करेगें काम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर 2 में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। रजनीकांत की फिल्म जेलर 2023 में रिलीज हुई। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इसके राइटर-डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार थे। 

सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत एक सेवानिवृत्त जेलर की भूमिका में थे, जो अपने परिवार को धमकाने वाले एक सनकी मूर्ति तस्कर को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं। इस फिल्म ने 600 करोड़ रूपये से अधिक का बिजनेस किया था। 

रजनीकांत अब नेल्सन दिलीप कुमार की मोस्ट अवटेड फिल्म जेलर 2 में काम कर रहे हैं। जेलर 2 में शाहरुख खान की एंट्री होने की खबरें सामने आ रही है। चर्चा है कि शाहरुख खान, फिल्म जेलर 2 में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले शाहरुख खान की वर्ष 2011 में रिलीज हुई साई-फाई फिल्म 'रा वन' में रजनीकांत ने कैमियो किया था।

वह रा वन में चिट्टी के किरदार में ही नजर आए थे, जो एक रोबोट था। हालांकि, उस फिल्म के बाद दोनों सुपरस्टार्स को कभी भी साथ में नहीं देखा गया। शाहरुख का किरदार कैसा होगा, इस पर अभी सस्पेंस रखा हुआ है। यह फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : 
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी

संबंधित समाचार