खटीमा ग्रामीण, बनबसा और टनकपुर में 26 घंटे बाद हुई बिजली आपूर्ति बहाल

खटीमा, अमृत विचार। लोहियाहेड पावर हाउस के यार्ड में ब्रेकर में फॉल्ट के बाद धमाके के साथ सीटी ब्लास्ट होने के मामले में 26 घंटे बाद टनकपुर, बनबसा व खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू हो सकी। गुरुवार रात करीब दो बजे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। बता दें कि बुधवार की रात को …

खटीमा, अमृत विचार। लोहियाहेड पावर हाउस के यार्ड में ब्रेकर में फॉल्ट के बाद धमाके के साथ सीटी ब्लास्ट होने के मामले में 26 घंटे बाद टनकपुर, बनबसा व खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू हो सकी। गुरुवार रात करीब दो बजे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

बता दें कि बुधवार की रात को तेज धमाके के साथ सीटी ब्लास्ट हो गई थी। इससे संपूर्ण क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। हालांकि रात में सितारगंज बाया झनकट से खटीमा नगर को आपूर्ति की गई। इसके बावजूद अन्य क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। गुरुवार को दिन भर लोग परेशान रहे। विभागीय टीम मरम्मत में जुटी रही।

एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि रात करीब दो बजे आपूर्ति सुचारू हो पाई। बताया कि बनबसा, टनकपुर, खटीमा ग्रामीण क्षेत्र, मेलाघाट, पचैरिया, चंदेली, पालीगंज, उलानी आदि फीडरों में पूरे 26 घंटे बिजली सप्लाई बाधित हुई। इधर, बताया गया कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है। यार्ड में सीटी ब्लास्ट व ब्रेकर में भी तकनीकी फॉल्ट आया। विभागीय टीमों ने सीटी व ब्रेकर को बदला। इस बीच बारिश का क्रम भी जारी रहा, लेकिन विभागीय टीमें दिन भर मरम्मत में जुटी रहीं थी।

ताजा समाचार

बहू का चढ़ा पारा : पारिवारिक न्यायालय के बाहर सास के बाल पकड़ कर जमीन पर पटका
Kanpur: शोहदे ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया में किया वायरल, रिपोर्ट दर्ज
बदायूं: सपा जिलाध्यक्ष की कार से हुई थी अधिवक्ता की मौत, मौके से भाग गया था चालक...जानिए मामला
पीलीभीत: जंगल सफारी के नए नियम पर भड़के चालक-गाइड, मुस्तफाबाद गेट पर दिया धरना, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
Kanpur: भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया देवर गंगा में डूबा, मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
पूंजीपतियों को ही बढ़ाने का काम कर रही भाजपा सरकार :अरविन्द सिंह गोप