PM modi ayodhya road show: पीएम मोदी का रोड शो शुरू, भारी भीड़ के बीच जनता का कर रहे अभिवादन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है, सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ का अभिवादन पीएम कर रहे हैं। उनके साथ रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी मौजूद हैं। बता दें कि कुछ देर पहले पीएम ने रामलला का दर्शन किया। उन्होंने प्रभु श्रीराम को दंडवत प्रणाम कर उनकी आरती उतरी। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद नेताओं से मुलाकात कर हालचाल लिया। दो किलोमीटर लम्बे रोड शो में सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग पीएम को देखने के लिए मौजूद हैं। प्रधानमंत्री सुग्रीव किला स्थित राम जन्मभूमि पद से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू कर चुके हैं। 

खास बात यह है कि चुनावी रोड शो होने के बाद भी प्रधानमंत्री को देखने की ललक सियासत से इतर दिखाई पड़ रही है। सड़क के दोनों ओर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा है। दोनों ओर के भवनों को गेदें की लड़ियों से सजाया गया है। सभी चालीस मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और साधु संत शंखनाद कर रहे हैं। रोड शो में पीएम के रथ पर पुष्पवर्षा जारी है। 

ये भी पढ़ें -Video PM modi ayodhya road show: पीएम मोदी ने रामलला के किये दर्शन, शुरू करेंगे रोड शो-CM योगी मौजूद

संबंधित समाचार