Independence Day Wishes 2022: 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपनों को भेंजे खास बधाइयां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

स्वतंत्रता दिवस का दिन उन स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिनकी वजह से देश आजाद हुआ। इस दिन आजादी का पर्व पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सअप पर बधाई संदेश खूब शेयर किए जाते हैं। इस खास मौके पर यहां देखें देशभक्ति वाली …

स्वतंत्रता दिवस का दिन उन स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिनकी वजह से देश आजाद हुआ। इस दिन आजादी का पर्व पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सअप पर बधाई संदेश खूब शेयर किए जाते हैं। इस खास मौके पर यहां देखें देशभक्ति वाली शायरी।

स्वतंत्रता दिवस आजादी का त्योहार है, जिसे देश का लगभग हर व्यक्ति सेलेब्रेट करता है। यह एक ऐसा पर्व है, जिसे हर जाति, वर्ग, उम्र और समुदाय के लोग सेलेब्रेट करते हैं। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। हर साल आजादी की सालगिरह मनाई जाती है। हम हमारे देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहें हैं।

स्वतंत्रता दिवस आजादी की खास शायरी, कविता, मैसेज भेजें अपने सभी लोगों को।

1) इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिल के मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
घर-घर में तिरंगा लहराओ!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

2) वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।

रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।

जय हिन्द। जय भारत।

3) न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

कविता

प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
ऐसा सितारा मेरा देश।
चांदी सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलोँ वाला मेरा देश।
आगे जाए मेरा देश,
नित नए मुस्काएं मेरा देश।
इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखायें मेरा देश।

स्वतंत्रता दिवस पर कविता

हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे,
आजादी का मतलब नहीं है समझते।

इस दिन पर स्कूल में तिरंगा है फहराते,
गाकर अपना राष्ट्रगान फिर हम,
तिरंगे का सम्मान है करते,
कुछ देशभक्ति की झांकियों से
दर्शकों को मोहित है करते
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे,
आजादी का अर्थ सिर्फ यही है समझते।

पढ़ें-स्किन टोनिंग के लिए घर पर बनाएं नेचुरल टोनर, चेहरा बनेगा चमकदार

संबंधित समाचार