नीतीश कुमार के 20 लाख नौकरियों वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, कही ये बड़ी बात
पटना। स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरियों वाले बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश तेजस्वी में नौकरी को लेकर कंपीटिशन है। वो भतीजा जो कल तक नीतीश को ‘कल्टु पलटु’ कहते थे। पहले नीतीश कहते थे कि क्या …
पटना। स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरियों वाले बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश तेजस्वी में नौकरी को लेकर कंपीटिशन है। वो भतीजा जो कल तक नीतीश को ‘कल्टु पलटु’ कहते थे। पहले नीतीश कहते थे कि क्या जेल से नौकरी देने का पैसा लाएंगे? आज वो कंपीटिशन में हैं भतीजे के साथ।
गिरिराज सिंह ने कहा कि नौकरी देने का ब्लू प्रिंट क्या है? शक्ल सूरत सीरत तीनों नीतीश की बदल गई है। लालू यादव ने कहा था कि ये नीतीश गिरगिट की तरह रंग बदलता है, सांप है। गिरिराज सिंह ने कहा कि शाम को इनके साथ बैठने वाले इनको पीएम मैटेरियल कहते हैं। अमरलत्ता की तरह दूसरी पार्टियों की सहारे ये आगे बढ़े और सीएम बने।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार का ये कार्यकाल अंतिम है इसके बाद ये सीएम नहीं बनेंगे। नीतीश में थोड़ी भी हिम्मत है, नैतिकता है तो 2024 का चुनाव लड़ लें। बीजेपी का रस लेकर अपने को सीएम बना लिया, पर एक बार चुनाव तो लड़ें। 2024 में अकेले चुनाव लड़ लें, बिहार में पता चल जाएगा कि इनकी लोकप्रियता है या मोदी की।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का यह मन है कि 10 लाख की बजाय 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। उनके इस वक्तव्य के बाद वे काफी चर्चा में आए। उन पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कटाक्ष किया था।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर मिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस राज्य में 3% बढ़ा DA
