आयरलैंड के आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में बना चुके हैं बड़ा रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आयरलैंड के स्टार ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। केविन ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की घोषणा की। केविन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अविश्वसनीय समर्थन के लिए प्रशंसकों का आभार जताया। केविन ओ ब्रायन ने अपने 16 साल …

नई दिल्ली। आयरलैंड के स्टार ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। केविन ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की घोषणा की। केविन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अविश्वसनीय समर्थन के लिए प्रशंसकों का आभार जताया।

Image

केविन ओ ब्रायन ने अपने 16 साल के करियर में आयरलैंड के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर 266 मैचों में भाग लिया। केविन ओ ब्रायन ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के बाद रिटायरमेंट की सोच रहे थे। लेकिन, पिछले साल के विश्व कप में आयरिश टी 20 टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।

वर्ल्ड कप में लगाया सबसे तेज शतक 
केविन ओ ब्रायन के नाम वनडे इंटरनेशनल में दो शतक दर्ज हैं, जिनमें से एक शतक काफी यादगार है। साल 2011 के विश्व कप में केविन ओ ब्रायन ने बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों में 113 रन बनाकर आयरलैंड को तीन विकेट से जीत दिलाई थी। इस दौरान केविन ओ ब्रायन ने महज 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जो वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक है।

Image

शानदार रहा केविन ओ ब्रायन का करियर
आयरलैंड के इस शानदार आलराउंडर का करियर काफी शानदार रहा है। केविन ने आयरलैंड के लिए 152 वनडे और 109 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने दो शतक की मदद से 3619 रन बनाए। टी20 में 1973 रन और टेस्ट में खेले सिर्फ तीन मुकाबले में उन्होंने 258 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि केविन ओ ब्रायन ने टी20 में भी आयरलैंड की ओर से एक शतक लगाया है। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वह पूरी क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : एशिया कप से पहले नए लुक में नजर आए हार्दिक पांड्या, सामने आई तस्वीर

संबंधित समाचार