कपल ने बेटे का नाम रखा ‘पकौड़ा’, अब लोग ले रहे चटकारे, बोले- …तो बहन समोसा होगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। ब्रिटेन में एक कपल ने अपने बच्चे का नाम पकौड़ा रखा है। सुनकर आपको भी हैरानी होगी लेकिन यह बिल्कुल सही है। यह कपल आयरलैंड में न्यूटाउनऐबी शहर के एक मशहूर रेस्त्रां कैप्टन टेबल में अक्सर जाते रहते थे। इन्होंने यहां पर मिलने वाली अपनी फेवरेट डिश पकौड़ा के नाम पर अपने बच्चे का …

लंदन। ब्रिटेन में एक कपल ने अपने बच्चे का नाम पकौड़ा रखा है। सुनकर आपको भी हैरानी होगी लेकिन यह बिल्कुल सही है। यह कपल आयरलैंड में न्यूटाउनऐबी शहर के एक मशहूर रेस्त्रां कैप्टन टेबल में अक्सर जाते रहते थे। इन्होंने यहां पर मिलने वाली अपनी फेवरेट डिश पकौड़ा के नाम पर अपने बच्चे का नाम रख दिया।

अगर बच्चे का नाम है पकोड़ा तो दादी का नाम होगा नान

रेस्त्रां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारी दुनिया में आपका स्वागत है पकौड़ा। रेस्त्रां ने एक बिल की फोटो भी शेयर की है जिसमें पकोड़े दिख रहे हैं।

ब्रिटेन की यह पकौड़ा नाम की डिश वहां की कोई अनोखी डिश नहीं है। यह भारत में चाय नास्ते के समय खाए जाने वाला हमारा पकौड़ा ही है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होते ही लोग के फनी रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने पकौड़ा को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : कोख में हिंदू था बच्चा, पैदा होते ही मुस्लमान हो गया, जानिए क्या है अनोखा मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज