हल्द्वानी: काठगोदाम-जम्मूतवी और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस हुई निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हावड़ा में नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 से 18 सितंबर तक और फिरोजपुर में सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनस निर्माण की वजह से 12 सितंबर को काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इज्जत नगर मंडल के जनसपंर्क अधिकरी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वी रेलवे के हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़, पालसित, रसूलपुर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हावड़ा में नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 से 18 सितंबर तक और फिरोजपुर में सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनस निर्माण की वजह से 12 सितंबर को काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इज्जत नगर मंडल के जनसपंर्क अधिकरी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वी रेलवे के हावड़ा मंडल के शक्तिगढ़, पालसित, रसूलपुर रेलवे स्टेशनों पर तीसरे लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सैटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का निर्माण किया जा रहा है।

इस वजह से 12 से 18 सितंबर तक काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि हावड़ा से काठगोदाम चलने वाली यही ट्रेन 10 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 12 सितंबर को काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी और 13 सितंबर को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

संबंधित समाचार