क्रिसमस-नववर्ष से पहले हरिद्वार में बड़ा सुरक्षा अभियान:SSP के आदेश पर रुड़की में होटल-रेस्टोरेंट का फायर ऑडिट, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरिद्वार। क्रिसमस और नववर्ष के त्योहार के मद्देनज़र जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को अग्निशमन पुलिस द्वारा व्यापक निरीक्षण एवं फायर ऑडिट अभियान चलाया गया। अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग रुड़की की टीम ने क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं मल्टीप्लेक्स भवनों का अग्निशमन सुरक्षा एवं जनहानि की दृष्टि से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रबंधकों और संचालकों को निर्देशित किया गया कि संस्थानों में स्थापित सभी अग्निशमन उपकरण उच्च गुणवत्ता के हों तथा उन्हें सदैव कार्यशील अवस्था में रखा जाए। 

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी आपात स्थिति में संस्थान में कार्यरत कर्मचारी ही प्रथम रिस्पांडर की भूमिका निभाते हैं, इसलिए अग्निशमन उपकरणों का सही संचालन एवं सुरक्षा मानकों का पालन अत्यंत आवश्यक है। अग्निशमन विभाग की ओर से यह भी निर्देश दिए गए कि कर्मचारियों के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे आकस्मिक अग्निकांड की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी कमियों को चिन्हित कर उनके त्वरित सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी संबंधित प्रबंधन को दिए गए। 

अग्निशमन अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अग्नि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना तथा संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना है। 

संबंधित समाचार