जूनियर डॉक्टर्स ने पुलिस अधिकारी के साथ की अभद्रता, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स द्वारा एक आईपीएस अधिकारी के साथ वाहन चेकिंग के दौरान की गई अभद्रता के मामले में दो अलग-अलग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर दक्षिण मृगांखी डेका ने बताया कि ग्वालियर के जीआर मेडिकल कॉलेज का एक जूनियर डाक्टर जोकि सीनियर बॉयज …

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स द्वारा एक आईपीएस अधिकारी के साथ वाहन चेकिंग के दौरान की गई अभद्रता के मामले में दो अलग-अलग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर दक्षिण मृगांखी डेका ने बताया कि ग्वालियर के जीआर मेडिकल कॉलेज का एक जूनियर डाक्टर जोकि सीनियर बॉयज हॉस्टल में रहता था।

बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान सीएसपी ऋषिकेश मीणा से शराब के नशे में उलझ गया। गश्त पर निकले  मीणा के साथ अभद्रता की गई, उनका मोबाइल छीनकर गटर में डाल दिया गया, उनकी शासकीय गाडी की चाबी छीन ली और उसकी हवा निकाल दी और उनके के साथ मारपीट की। एक एफआईआर में शराब पीकर तेज गति से गाडी चलाने वाले जूनियर डॉक्टर के खिलाफ की गई है और दूसरी एफआईआर में आईपीएस अधिकारी से अभद्रता करने और उनके साथ मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ की गई है। इसमें 10 जूनियर डॉक्टर और अन्य के नाम शामिल हैं।

घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम अधीक्षक जेएएच डॉ. आरएस धाकड ने प्रबंधन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी अमित सांघी के साथ बैठक की। एसएसपी ने अमित सांघी को बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने हमारे साथ बैठक की है। उन्होंने भी अपनी तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

अमित सांघी ने कहा कि सभी ने इस बात को माना कि सीएसपी आईपीएस ऋषिकेश मीणा अपनी ड्यूटी कर रहे थे जबकि जूनियर डॉक्टर सडक पर शराब पी रहे थे और उन्हें टोकने पर ये विवाद हुआ। अब इस मामले में नामजद एफआईआर हो गई है और आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-पिछली सरकारों ने स्थानीय भाषाओं पर जोर नहीं दिया: अमित शाह 

संबंधित समाचार