तेज रफ्तार जीप और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाप-बेटी की दर्दनाक मौत
कोंड़ागांव। छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव में आज एक सड़क दुर्घटना में बाप-बेटी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भाटपाल-बयानार मार्ग स्थित टेमरूगांव के पास एक तेज रफ्तार जीप और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में विधान हलदर (55) और उनकी पुत्री चंदनी की मौत हो गई। विधान हलदर पुत्री चांदनी हलदर …
कोंड़ागांव। छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव में आज एक सड़क दुर्घटना में बाप-बेटी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भाटपाल-बयानार मार्ग स्थित टेमरूगांव के पास एक तेज रफ्तार जीप और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में विधान हलदर (55) और उनकी पुत्री चंदनी की मौत हो गई। विधान हलदर पुत्री चांदनी हलदर के साथ बाइक से गृहग्राम कोकड़ी जा रहा था, तभी बयानार मार्ग स्थित ग्राम टेमरूगांव के पास सामने से आ रही जीप ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जीप चालक फरार हो गया। जीप को जब्त कर चालक की पतासाजी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- चीतों को लाने के लिए नामीबिया पहुंचा स्पेशल विमान, PM मोदी जन्मदिन पर देश को सौंपेंगे 8 अफ्रीकी चीते
