मुरादाबाद : कोचिंग सेंटर की बदलेगी तस्वीर, संवरेगी होनहार छात्रों की तकदीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जूही दास/ मुरादाबाद, अमृत विचार। कुप्रबंधन की शिकार अभ्युदय योजना की तस्वीर मुरादाबाद में अब बदलने वाली है। कोचिंग सेंटर को एक तरफ जहां हाईटेक करने की योजना है तो दूसरी ओर होनहार छात्रों, अध्यापकों को सुचारू अध्ययन व अध्यापन के लिए उचितमाहौल देने की ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है। योजना के मूर्तरूप लेते …

जूही दास/ मुरादाबाद, अमृत विचार। कुप्रबंधन की शिकार अभ्युदय योजना की तस्वीर मुरादाबाद में अब बदलने वाली है। कोचिंग सेंटर को एक तरफ जहां हाईटेक करने की योजना है तो दूसरी ओर होनहार छात्रों, अध्यापकों को सुचारू अध्ययन व अध्यापन के लिए उचितमाहौल देने की ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है।

योजना के मूर्तरूप लेते ही कोचिंग सेंटर मेरठ की तर्ज पर काम करने लगेगें। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना के तहत जिले में दो सेंटर संचालित हैं। इसमें एक राजकीय महिला पॉलिटेक्निक और दूसरा हिंदू कॉलेज में। अमृत विचार की टीम ने 12 सितंबर को कोचिंग सेंटरों में संसाधनों का जायजा लिया तो तस्वीर सामने आई। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में न तो पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था थी और न ही साफ-सफाई। मौके पर विद्यार्थियों की संख्या की कम पाई गई। कोचिंग सेंटर की लचर व्यवस्था को अमृत विचार समाचार पत्र ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेकर मंडलायुक्त ने व्यवस्था में सुधार लाने के निर्शदे दिए। अब राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की जगह हिन्दू कॉलेज में ही नीट, एनडीए और सीडीएस, जेई की तैयारी कराई जाएगी।

सीसीटीवी से होगी निगरानी
अधिकारी की माने तो कोचिंग के कक्षों में सीसीटीवी कैमरें लगाए जाएंगे। डीएम स्तर से मानीटरिंग की जाएगी। इसके अलावा अधिकारी भी मोबाइल के माध्यम से कोचिंग कक्ष का जायजा लेते रहेंगे। ताकि यह साफ हो सकें कि शिक्षक कितनी गंभीरता से प्रशिक्षण दे रहे हैं।

80 शिक्षकों ने किया आवेदन
समाज कल्याण विभाग के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए मंडल से 80 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसमें 42 यूपीएससी, 13 जेई, नीट और 25 एनडीए, सीडीएस के हैं। बताया कि हिन्दू कॉलेज में नौ सदस्यीय टीम की निगरानी में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को अंतिम सूची जारी की जाएगी। मंडलायुक्त स्वयं करेंगे शिक्षकों की योग्यता का आकलन छह सदस्यीय समिति की निगरानी में जिले के 17 शिक्षकों का चयन किया गया है। समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पर अंतिम मुहर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह स्वयं साक्षात्कार के माध्यम से उनकी योग्यता का आंकलन करेंगे। ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। यह साक्षात्कार बुधवार को होगा।

इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, अर्धसैनिक बल, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी, बीएड, टीईटी आदि शामिल हैं।

होगा अभ्युदय सेल का गठन
अधिकारी की माने तो कोचिंग की प्रतिदिन मानीटरिंग होगी। इसके लिए अभ्युदय सेल का गठन किया जाएगा। इसमें दो कंप्यूटर लगाएं जाएंगे। इसके साथ ही एक असिस्टेंट समेत चार लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल होंगे।

जिले में विद्यार्थियों की संख्या
यूपीएससी           202
नीट                   115
जेई                    36
सीडीएस-एनडीए  51

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आठ करोड़ डकारने वाले काली सूची के चार मिलर्स पर गाज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज