UP: इटावा में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, CM योगी ने दिए आर्थिक मदद देने के निर्देश

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हुई। DM अवनीश राय ने कहा कि 4 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिली। एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं जो अभी ठीक हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दीवार गिरने की वजह से …

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हुई। DM अवनीश राय ने कहा कि 4 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिली। एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं जो अभी ठीक हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दीवार गिरने की वजह से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है।

मृतकों में तीन भाई और एक बहन शामिल है।जानकारी के मुताबिक, ये मामला सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव का है। हादसे के बाद मौके पर बचावकर्मी पहुंचे. पी आर वी 1611 ने रेस्क्यू कर सभी मृत बच्चों के शवों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।

इस घटना में 75 साल की दादी शारदा देवी और 4 साल के एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। इन बच्चों के माता पिता की दो-तीन साल पहले मौत हो चुकी है। चारों मृत बच्चे अपनी दादी के पास रह रहे थे।

इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल में घायलों को देखने के बाद करके घटनास्थल चंद्रपुरा का जायजा लिया है। जिलाधिकारी ने मृत बच्चों के परिजनों को शासन की ओर से अनुमन्य राहत सहायता प्रदान करने की बात कही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, सीएम ने जनपद गोरखपुर में दीवार गिरने से लोगों के घायल होने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : नोएडा के सेक्टर-21 में गिरी दीवार, चार लोगों की मौत, एक शख्स गिरफ्तार

ताजा समाचार

वोट देने से पहले कर लें ये App डाउनलोड, लंबी-लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा
हरदोई में गरजे सीएम योगी, कहा- एक तरफ भगवान राम के भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही
कासगंज: पुलिस के रवैये से नाराज ग्रामीण शव को लेकर पहुंचे डीएम दफ्तर, जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या का लगाया आरोप
टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे मोहम्मद आमिर, वीजा में हो रहा विलंब
बलरामपुर: केशव मौर्य का दावा- राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे
शाहजहांपुर: ट्रेन से गिरकर संभल के युवक की मौत, हथौड़ा रेलवे क्रॉसिंग और लोदीपुर के बीच हुआ हादसा