संभल में बोले सीएम योगी- जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों व दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस-सपा
संभल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल लोकसभा क्षेत्र के कैला देवी व बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बबराला में जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि हम कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित भारत के रूप में स्थापित करेंगे। जबकि विपक्षी गठबंधन कहता है कि हम पिछड़ी जाति को मिलने वाले आरक्षण को काट करके अल्पसंख्यकों को दे देंगे। अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण में से कुछ हिस्सा काट कर अल्पसंख्यकों को बांट देंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। स्वतंत्र भारत धर्म के आधार पर आरक्षण स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने सवाल किया कि यह विपक्षी क्या देश का फिर से विभाजन चाहते हैं? यह लोग जातीय जनगणना की बात कर लड़ाने का काम कर रहे हैं। यह लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना करके अलग-अलग जातियों के अलग-अलग समूह बने।
फिर इन जातियों को आपस में लड़ाएंगे। उसके बाद कह देंगे कि तुम्हारी यह लड़ाई तो सुलझ नहीं पाएगी। इसलिए तुम्हें जो यह आरक्षण मिलता है तुम्हारा झगड़ा जब तक सुलझता है तब तक इस आरक्षण का लाभ मुसलमान को दे देते हैं। यह करनपा चाहता है कांग्रेस और सपा गठबंधन। इसी तरह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों में भी यह लोग सेंध लगाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इसे स्वीकार नहीं करेगी। यह चुनाव भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के रूप में स्थापित करने का है। कांग्रेस और सपा का गठबंधन ऐसे है जैसे किसी अनाड़ी हाथों में ट्रैक्टर दे दिया जाए और कह दिया जाए कि चला लो, तो वह किसी के ऊपर चढ़ जाएगा। यह जो दो लड़कों की जोड़ी है यह माफिया और अपराधियों को गले का हार बनाते थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि जो धर्म के मार्ग पर न चले उसका साथ नहीं देना चाहिए।
नये उत्तर प्रदेश में नये संभल का सपना दिखा गये योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव बाहुल्य संभल व गुन्नौर में जनसभाओं के दौरान जहां सपा कांग्रेस पर तीखे हमले किये। आस्था के सम्मान की बात कर जहां अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण,काशी विश्वनाथ धाम निर्माण व उज्जैन में महाकाल के महालोक निर्माण का जिक्र किया वहीं मथुरा में श्री कृष्ण व संभल में कल्कि के धाम निर्माण का भी संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि कलयुग में भगवान श्री कल्कि का इसी संभल के अंदर अवतार होना है।
जोर देकर कहा कि अवतार की धरती कोई और नहीं है यही संभल है। कैला देवी के महंत ऋषिराज गिरी महाराज जिस लड़ाई को लड़ रहे हैं आपके दम पर इसी संभल में वह चमत्कार होने वाला है। इसीलिए संभल का अपना महत्व हमारे लिए है। नए भारत में नया उत्तर प्रदेश और नए उत्तर प्रदेश में नए संभल की भी अपनी पहचान होनी चाहिए। कहा कि तीसरे चरण में आपको संभल में भी चुनाव करना है अब तक का जो रुझान है वह रुझान एक स्वर में पूरा देश बोल रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।
निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संभल में जिनको भारत माता की जय जयकार करने में संकोच होता हो उनको भारत की संसद में जाने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए। जिनको भारत का राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत पसंद नहीं, भारत का संविधान पसंद नहीं, जो भारत माता के प्रति सम्मान का भाव नहीं रख सकते, विकसित भारत के बारे में जिनके मन में आदर का भाव नहीं है उनको देश की संसद ही नहीं भारत की धरती पर भी रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। यह नया भारत देश की समृद्धि और सम्मान को भी रखना जानता है और देश के गद्दारों से निपटना अभी जानता है।
गंगा एक्सप्रेस वे का किया जिक्र,गिनाये विकास कार्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आते समय मैंने देखा गंगा एक्सप्रेसवे। यहां की अर्थव्यवस्था को कई गुना बढ़ाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। आपकी कनेक्टिविटी को भी है बेहतर करेगा गंगा एक्सप्रेसवे। कहा कि हाईवे बन रहे हैं, रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी हो रही है, एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं, आईआईटी, आईआईएम, वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनी रही हैं और गरीब कल्याणकारी योजनाओं की तो कोई तुलना ही नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 करोड़ लोगों को मकान दिए गए हैं। मोदी जी ने कहा है अगले 5 साल में 3 करोड़ और नए लोगों को मकान देने का काम किया जाएगा।
पटाखा फटने पर भी पाकिस्तान देता है सफाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि 2014 के बाद भारत का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद और नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है। अब तो जोर से पटाखा भी कहीं फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है, कहता है कि मेरा हाथ नहीं है। पाकिस्तान को मालूम है की सफाई देने में देर हो गई तो लेने के देने पड़ जाएंगे। यह नया भारत इंतजार नहीं करता है। यदि कोई भारत की सुरक्षा में सेंध लगता है तो सेंध लगाने वाले को रसातल में भी भेजने में देर नहीं करता है।
कांग्रेस सपा का गठबंधन,अनाड़ी के हाथ में ट्रैक्टर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन ऐसे ही है जैसे किसी अनाड़ी हाथों में ट्रैक्टर दे दिया जाए और कह दिया जाए कि चला लो। तो वह किसी के ऊपर चढ़ जाएगा। यह जो दो लड़कों की जोड़ी है यह माफिया और अपराधियों को गले का हर बनाते थे, उनका महिमा मंडन करते थे। अब बेटी और व्यापारी सुरक्षित हैं, अन्नदाता किसान का सम्मान हो रहा है, नौजवान को नौकरी और रोजगार मिल रहा है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं दूसरी तरफ माफिया और अपराधियों की राम नाम सत्य है की यात्रा भी निकल रही है।
भाजपाइयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
कैला देवी में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के साथ मंच पर राज्य मंत्री गुलाबो देवी, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद आकाश पल, राजेश यादव, डाक्टर अनामिका यादव,जिला प्रभारी हेमंत राजपूत, लोकसभा प्रभारी राकेश चौहान,पंकज गुप्ता, धर्मेन्द्र मिश्रा, भुवनेश राघव,ओमवीर खड़गबंशी,संजय सांख्यधर,मुकुल रस्तौगी आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें : संभल : पौत्र ने खत्म की दादा के जमाने की अदावत, जियाउर्रहमान बर्क पहुंचे इकबाल महमूद के घर
