T20I Tri-Series 2022 : माइकल ब्रेसवेल-डेवन कॉनवे का कमाल, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने माइकल ब्रेसवेल (14/2) की शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉनवे (70 नाबाद) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश को त्रिकोणीय टी20 शृंखला में रविवार को आठ विकेट से मात दी। बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 138 रन का लक्ष्य …
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने माइकल ब्रेसवेल (14/2) की शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉनवे (70 नाबाद) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश को त्रिकोणीय टी20 शृंखला में रविवार को आठ विकेट से मात दी। बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 138 रन का लक्ष्य 13 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
Victory for the hosts against Bangladesh ?#NZvBAN | Scorecard: https://t.co/2VCwzW3JJa pic.twitter.com/PReZojHW87
— ICC (@ICC) October 9, 2022
मेहदी हसन मिराज़ का विकेट गिरने के बाद नजमुल हुसैन शंटो (33) और लिटन दास (15) बंगलादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गयी। ब्रेसवेल ने रनों पर लगाम लगाते हुए लिटन और यासिर अली को आउट किया, जबकि ईश सोढ़ी ने शंटो और मोसद्देक हुसैन का विकेट गिराया। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किये। बंगलादेश ने 78 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिये थे, लेकिन अंत में विकेटकीपर नूरुल हसन ने 12 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के साथ 25 रन की पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 137 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
New Zealand restrict Bangladesh to 137/8!
Will they chase this down?#NZvBAN | Scorecard: https://t.co/2VCwzW4hyI pic.twitter.com/zUeYwGUetZ
— ICC (@ICC) October 9, 2022
न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन (16) का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद 138 रन का छोटा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कॉनवे ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। विलियमसन ने 29 गेंदों पर 30 रन बनाये जबकि कॉनवे 51 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 70 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप्स ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 23 रन बनाये और 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड को इससे पूर्व शृंखला के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी, जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें : दुनिया को महिला फुटबॉल में अपनी क्षमता दिखाना चाहते हैं कोच थॉमस डेनर्बी, जानिए क्या कहा?
