बुलंदशहर: डीएपी खाद की भारी किल्लत, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

बुलंदशहर: डीएपी खाद की भारी किल्लत, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

अमृत विचार बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में किसानों को समय से समय से खाद नहीं मिल पा रही है, इससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं। ये आरोप जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। गुरुवार को कई कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की है। साथ ही जिलाधिकारी बुलंदशहर को ज्ञापन सौंपकर खाद की किल्लत दूर कराये जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर नेतृत्व कर रहे राकेश भाटी ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई किक्लत नहीं है उसके बाद भी समय से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। क्योंकि बीच से ही खाद को गायब कर दिया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।