NCST अध्यक्ष ने कहा- संविधान ‘अनुसूचित जनजाति’ का इस्तेमाल करता है, आदिवासी बनाम वनवासी की बहस बेकार 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा है कि संविधान जनजातीय लोगों के लिए ‘‘अनुसूचित जनजाति’’ शब्द का इस्तेमाल करता है और इस समुदाय के लिए ‘आदिवासी’ एवं ‘वनवासी’ शब्दों के इस्तेमाल को लेकर कोई भी बहस निरर्थक है।

ये भी पढ़ें - पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा हुआ बरामद 

मध्यप्रदेश में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आदिवासियों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ‘वनवासी’ शब्द ‘‘अपमानजनक’’ है। गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जनजातियों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करने पर माफी मांगने को कहा था।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘‘कुछ दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भाषण सुना था जिसमें उन्होंने ‘आदिवासियो’ के लिए ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इसका मतलब है कि आदिवासी इस देश के पहले स्वामी नहीं हैं और वे केवल वनों में रहते हैं।’’ इस विवाद पर राय पूछे जाने पर एनसीएसटी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह राजनीतिक बहस है। इसका कुछ और मतलब नहीं है।

संविधान में न तो ‘आदिवासी’ शब्द है और न ही ‘वनवासी’ शब्द। जनजातीय लोगों के लिए ‘अनुसूचित जनजाति’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि संविधान सभा ने काफी सोच विचारकर एवं बहस के बाद संविधान में ‘अनुसूचित जनजाति’ शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि चौहान ने यह भी कहा कि ‘वनवासी’ शब्द जनजातीय लोगों के लिए अधिक उपयुक्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल ‘आदिवासी’ से पहले से किया जाता रहा था। ब्रितानी शासनों ने मूलनिवासी समुदायों के लिए ‘आदिवासी’ शब्द का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ‘वनवासी’ शब्द लंबे समय से, यहां तक कि ‘रामायण काल’ से पहले भी उपयोग में रहा है।’’ उन्होंने कहा कि भारत के संदर्भ में आदिवासी शब्द जनजातीय समुदायों को अन्य से भिन्न नहीं करता, क्योंकि ‘हरेक व्यक्ति दावा करता है कि वह मूल निवासी है।’’

चौहान ने कहा, ‘‘यदि हर व्यक्ति शुरुआती समय से ही भारत में रह रहा है तो आप कैसे उनके बीच भेद कर सकते हैं।’’ गांधी ने कहा था कि "वनवासी" शब्द के इस्तेमाल के पीछे यह विचारधारा भी है कि भाजपा के राज में जब धीरे-धीरे जंगल खत्म हो जाएंगे, तब जनजातीय समुदाय के लिए देश में कोई जगह नहीं बचेगी। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने की मेघालय के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

संबंधित समाचार