ICSE ISC Result 2024: कानपुर में 10वीं में ओजस्वित, अनुष्का व आयुषी ने हासिल किए 99.4 फीसदी अंक, 12वीं में प्रतिष्ठा सचान ने शहर में किया टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सोमवार को आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट घोषित हो गया

कानपुर, अमृत विचार। आईसीएसई और आईएससी ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए है। जिसमें कानपुर से 10वीं में द चिंटल्स स्कूल की अनुष्का गुप्ता को 99.4 प्रतिशत अंक मिले। शीलिंग हाउस स्कूल के ओजस्वित पसरिचा को भी 10वीं में 99.4 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर से आयुषी पटेल ने 10वीं में 99.4 फीसदी अंक मिले। 

वहीं, 12वीं में द चिंटल्स स्कूल की प्रतिष्ठा सचान ने 99 फीसदी अंक हासिल कर पूरे शहर में टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर द चिंटल्स स्कूल की वैष्णवी सिंह रही है। टॉपर्स का कहना है कि वह पढ़ाई का श्रेय अपने परिवार को देती है। साथ ही टॉपर्स ने कहा कि अभ्यास करते रहने चाहिए।

ये भी पढ़ें- Kanpur: भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया देवर गंगा में डूबा, मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

संबंधित समाचार