इटावा: चोरी करने वाले अभियुक्त और जानकारी देते एसएसपी जयप्रकाश सिंह

इटावा: चोरी करने वाले अभियुक्त और जानकारी देते एसएसपी जयप्रकाश सिंह

अम़ृत विचार, इटावा। एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ और फर्जी हेल्पलाइन नंबर  लगाकर धोखाधड़ी से  पैसे निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के चार  सदस्यों को  अवैध असलहा, चाकू, कार सहित अन्य सामग्री बरामद की है। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि एसओजी, सर्विलांस और थाना कोतवाली पुलिस  गश्त कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भरथना ओवर ब्रिज के नीचे एक वैगनार गाड़ी  में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। जिनके पास अवैध असलहा भी है। पुलिस टीम ने गाड़ी की घेराबंदी करते हुए गाड़ी में सवार चार  व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे दो  अवैध तमंचा, दो  जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, पांच एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल, चार फर्जी हेल्पलाइन नंबरी स्टीकर,34000 रुपये बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर  बताया गया कि हम लोग एटीएम मशीन पर जाकर पहले फर्जी व कूटरचित हेल्पलाइन नम्बर की स्लिप एटीएम मशीन पर चिपका देते हैं।  हमारा एक साथी फर्जी हेल्पलाइन नंबर लेकर कुछ दूरी पर खड़ा हो जाता है। एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्तियों के आने से पहले एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह पर फेवीक्विक लगा देते है।

जिससे एटीएम मशीन में फंस जाता है ,जब व्यक्ति घबरा कर मदद मांगता है तो हम लोग उससे पुन: एटीएम पिन डलवाते है और याद कर लेते है । जब वह व्यक्ति हमारे चिपकाये हुये हेल्पलाइन नम्बर से बात करता है तो हमारा साथी उस व्यक्ति को फोन पर  गुमराह करता है। इसी दौरान मौका पाकर हम मशीन से उसका एटीएम कार्ड निकाल लेते है। 25 नवंबर को जनपद इटावा से मनोज कुमार नाम का एटीएम चुराया था। चार बार में  कुल 40000 रुपये निकाले थे।

प्रदीप कुमार अग्निहोत्री के एटीएम से फिरोजाबाद से  रुपये  निकाले थ। एसएसपी ने बताया कि अपराधिक गतिविधि में शामिल  रामकुमार,  देवेश, तरुण और दिनेश उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी ग्राम पोरा थाना सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस के रहने वाले हैं। वर्कआउट करने वाली टीम एसओजी प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा, एसआई समित चौधरी,  प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी, इमरान फरीद ,रावेन्द्र सिंह  शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय बने प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट

ताजा समाचार

UP IPS Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची...
Kanpur News: नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा...पुलिसकर्मियों से की अभ्रदता, देखने वाली की जुटी भीड़
IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा- जसप्रीत बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं  
Fatehpur News: आचार संहिता की जमकर उड़ी धज्जियां...बार बालाओं का रात भर हुआ डांस, सेाशल मीडिया पर Video वायरल
CM योगी का रामगोपाल यादव पर पलटवार, कहा-आस्था का सम्मान नहीं करती है SP, ये हैं आतंकवाद के समर्थक 
बरेली: पुल और सड़क के लिए आश्वासन देते रहे नेताजी...ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार