CM योगी का रामगोपाल यादव पर पलटवार, कहा-आस्था का सम्मान नहीं करती है SP, ये हैं आतंकवाद के समर्थक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है, इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बयान से सियासत गर्म हो गई है। सपा नेता ने राममंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर बेकार है, इसका निर्माण वास्तु अनुरूप नहीं हुआ है। पुराने मंदिर देख लीजिए कैसे बने हैं। राम गोपाल यादव ने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं बना है।        

वहीं सपा नेता के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कारसेवकों और रामभक्तों पर गोली चलवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सपा लगातार आस्था और लोकभावना के खिलाफ रही है। सीएम ने कहा कि ये लोग आतंकवाद के समर्थक हैं। उन्होंने राम गोपाल यादव के बयान को हिन्दू विरोधी बताया और कहा कि इस बयान से समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आया है। सीएम ने कहा कांग्रेस और सपा दोनों राम को नकारने वाले लोग हैं। राम गोपाल यादव ने इस बयान से अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। 


ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर सुबह 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 29.55 तो बरेली में 23.60 प्रतिशत हुई वोटिंग

संबंधित समाचार