Kanpur News: नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा...पुलिसकर्मियों से की अभ्रदता, देखने वाली की जुटी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के गुमटी में युवती ने हंगामा किया

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र के गुमटी बाजार में सोमवार देर शाम एक युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों के वाहन को रोक लिया और उनसे मुंहाचाही की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन उसने धक्कामुक्की करते हुए अभद्रता कर दी। इसी के साथ साथ गुरु गोविंद सिंह चौक पर युवती अर्द्धनग्न हो गई और लोगों को चिल्लाती रही। पुलिस का कहना था कि वह किसी बात से काफी परेशान थी। नशे में लग रही थी। इस कारण एक घंटे बाद समझाकर उसे नौबस्ता बाल सुधार गृह भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें- ICSE ISC Result 2024: कानपुर में कृष्टी ने आईसीएसई व प्रतिष्ठा ने आईएससी में किया टॉप, मेधावियों ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

संबंधित समाचार