अयोध्या : राम जन्मभूमि के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में मिली संदिग्ध कार

रामकोट बैरियर पर सुरक्षा के जवानों ने घेराबंदी कर कार को घेरा

अयोध्या : राम जन्मभूमि के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में मिली संदिग्ध कार

कार सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ 

अमृत विचार, अयोध्या।  हाईटेक सुरक्षा के बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में एक संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया। कार में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। कार को राम मंदिर के पास देखते ही रामकोट बैरियर पर मौजूद सुरक्षा के जवानों ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।

वहीं संदिग्ध कार मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क कर दी गईं तो साथ ही राम जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया।  मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिली तो आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ की।

 इसके बाद सभी कार सवारों को राम जन्मभूमि थाने ले जाया गया। जहां  खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9.15 बजे एक कार राम जन्म भूमि परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हुई तो सुरक्षा एजेंसी सकते में आ गईं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कार परिसर में पहुंच गई। इस पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गईं और घेराबंदी कर कार को रोककर उसमें सवार लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

 पकड़े गए कार सवारों  से पूछताछ में पता चला कि अफजल हफीज पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हफीज निवासी हाल पता बी 112 A गौड़ होम गोविंदपुरम थाना कबीर नगर गाजियाबाद, मूल पता 546 राजापुर प्रयागराज कार चला रहा था। वहीं राम निहोरा पाल (55) पुत्र स्वर्गीय श्री पाल निवासी नरैनी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर कार में बैठा था। दोनों को अयोध्या पुलिस राम जन्म भूमि थाने ले गई। जहां पर पूछताछ के साथ खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। दोनों युवक हिरासत में है।