बरेली: डॉक्टरों का टोटा लेकिन बढ़ रही सरकारी अस्पतालों की संख्या

शहर में बनेंगे पांच नई अर्बन पीएचसी, कार्य योजना तैयार, शासन ने दी मंजूरी, दिसंबर के पहले सप्ताह से ही शुरू होगा कार्य

बरेली: डॉक्टरों का टोटा लेकिन बढ़ रही सरकारी अस्पतालों की संख्या

बरेली, अमृत विचार। एक ओर जहां सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का टोटा तो दूसरी ओर नए अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही है। शासन के आदेश पर शहरी क्षेत्र में पांच अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बनाने की योजना स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है, लेकिन डॉक्टरों की कमी होने पर किस प्रकार केंद्रों का संचालन किया जाएगा। इस पर सवाल उठना लाजमी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अधूरे कार्य देख भड़के डीआरएम, लगाई फटकार

74 डॉक्टरों के पद रिक्त: विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में शासन की ओर से डॉक्टरों के 237 स्वीकृत पद हैं, लेकिन इसके सापेक्ष 163 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। 74 पद लंबे समय से रिक्त हैं। कई बार विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजकर रिक्त पदों पर डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा चुकी है, मगर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।

इन स्थानों पर बनेगी पीएचसी : सीएमओ डा. बलवीर सिंह के अनुसार शहर में शेर अली गौटिया, जसौली, संत नगर, शहदाना व सिकलापुर में अर्बन पीएचसी स्थापित की जाएगी। भूमि चिन्हित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे। दस वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर कुल 18 अर्बन पीएचसी बनाई गई थीं। जनसंख्या में वृद्धि होने पर अब पांच अन्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: दिल्ली की बसों में नहीं बैठा रहे मुरादाबाद और रामपुर की सवारी, यात्री परेशान