बरेली: अधूरे कार्य देख भड़के डीआरएम, लगाई फटकार

जीएम के आने से पहले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश, शौचालय से लेकर रंगाई पुताई तक का कार्य अधूरा

बरेली: अधूरे कार्य देख भड़के डीआरएम, लगाई फटकार

बरेली, अमृत विचार। आगामी सात दिसंबर को उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल द्वारा मुरादाबाद मंडल में वार्षिक निरीक्षण है। जिसके तहत वह बरेली जंक्शन का निरीक्षण भी करेंगे। कई बार तिथियां बदलने के बाद जीएम का वार्षिक निरीक्षण दिसंबर को तय किया गया। जीएम के आने से पहले मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारी बरेली जंक्शन और कैंट स्टेशन को चमकाने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: जोन में चला गैंगस्टर के खिलाफ अभियान, 236 गिरफ्तार

लंबे समय से रुके हुए कार्यों को आनन-फानन में पूरा कराया जा रहा है। इसी कड़ी में डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन जीएम इंस्पेक्शन से पहले बरेली जंक्शन और कैंट स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। स्टेशन पर अधूरे कार्य देख डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों फटकार लगाते हुए समय से जीएम के आने से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए।

डीआरएम के आने से पहले कमर्शियल, इलेक्ट्रिक, ऑपरेटिंग, रेलपथ, सिग्नल, टेलीकाम, इंजीनियरिंग आदि विभागों के अधिकारी सुबह से ही दौड़ लगाते नजर आए। स्टेशन पर साफ सफाई से लेकर धुलाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। जीएम के आने में महज पांच दिन बीच में हैं, लेकिन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कराए जा रहे काफी कार्य अभी तक अधूरे हैं।

फिर स्टेशन मास्टर कार्यालय में बन रहा शौचालय हो या फिर आरक्षण कार्यालय के पास बना हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय। रंगाई पुताई का काफी काम भी स्टेशन पर अधूरा है। जिसकी वजह से कई अन्य काम भी रुके हुए हैं। गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंनद बरेली जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। शाम करीब चार बजे जंक्शन पहुंचे डीआरएम अपने स्पेशल ट्रेन से उतरकर रेलवे के गेस्ट हाउस पहुंचे।

यहां से लौटकर उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक, वेटिंग रूम, सामूहिक शयन कक्ष, वीआईपी रूम, आरक्षण कार्यालय आदि जगह चल रहे कार्यों को देखा। अधूरे पड़े कार्यों को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सात दिसंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उनके साथ सीनियर डीओएम सुधीर कुमार, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता/समन्वय पारितोश गौतम, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता तृतीय अनुपम चाहर, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

कैंट स्टेशन व मालगोदाम का किया निरीक्षण : बरेली जंक्शन से पहले डीआरएम ने बरेली कैंट स्टेशन, मालगोदाम व रेलवे कालोनी का का निरीक्षण किया। यहां कराए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी।

कैंट स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी टाइल्स पर टाइल्स आदि का काम बाकी है। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इसे पूरा कराया जाए। दोपहर करीब तीन बजे पीपीपी माॅडल पर विकसित किए जा रहे कैंट स्थित मालगोदाम में कार्यों की समीक्षा की। सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - बरेली: दिल्ली की बसों में नहीं बैठा रहे मुरादाबाद और रामपुर की सवारी, यात्री परेशान