Elon Musk ने अमेरिकी रैपर Kanye West का ट्विटर अकाउंट किया सस्पेंड
वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ के नये ‘मालिक’ एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी के नियमों का एक बार फिर उल्लंघन करने वाले अमेरिकी रैपर ये, जिन्हें कान्ये वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है , उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार कान्ये वेस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को नाज़ी स्वास्तिक के चिंह की तस्वीर सांझा की थी जिसके अंदर डेविड का तारा दिखाया गया था।
Just clarifying that his account is being suspended for incitement to violence, not an unflattering pic of me being hosed by Ari.
— Elon Musk (@elonmusk) December 2, 2022
Frankly, I found those pics to be helpful motivation to lose weight!
यह नाजियों का एक जाना माना प्रतीक है। मस्क ने ट्वीट किया “ मैंने पूरी कोशिश की ये बात को समझें और किसी भी तरह की हिंसा को प्रोत्साहन देने वाली सामग्री अकाउंट पर न डालें लेकिन गुरुवार को उन्होंने एकबार फिर नियम तोडा, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।” ये ने कल एक अन्य विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह जर्मनी के नाजी नेता एडोल्फ हिटलर को पसंद करते हैं और उन पर लगे यहूदी विरोधी भावना के आरोपों के बाद वह यहूदियों को पसंद करते हैं।
पिछले माह ही ये द्वारा कुछ उद्योगों में यहूदियों की असंगत उपस्थिति को लेकर दिये गये बयान के बाद उन पर यहूदी विरोधी भावना का आरोप लगा था। ये ने दावा किया था कि काले लोग ही असली यहूदी हैं। उन्होंने अपना बयान सोशल नेटवर्किंग साइटों ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाला था जिसके बाद इन दोनों प्लेटफार्मों से इन बयानों के कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:- जी-20 की भारत की अध्यक्षता इसके इतिहास की 'महत्वपूर्ण घटना', संयुक्त राष्ट्र में रुचिरा कंबोज ने दिया जवाब
