गौतमबुद्धनगर : चेहरे पर फेंका था खौलता तेल, फिर चाकू से काटी हाथ की नसें
अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर । पुलिस ने हेमलता हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। हत्यारोपियों ने हमेलता की निर्मम हत्या की थी। पहले हत्यारों ने उसकी हाथों की नसें काट दी थी। इसके बाद चेहरे पर खौलता तेल उड़ेल दिया था। इस वारादात में उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया था।
देर रात बिसरख कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी अजय और उसकी प्रेमिका पायल को गिरफ्तार किया है। शुरूआती दौर में हत्यारोपी पुलिस को गुमराह करत रहे, हालांकि सख्ती दिखाने पर आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
पायल ने बताया कि वह अपने माता-पिता का बदला लेना चाहता था। लिहाजा वह ऐसी लड़की की तलाश में जुट गई। जो वह उसके कद-काठी की हो। एक साजिश के तहत खुद की हत्या में वह अपने भाई व उसकी पत्नी समेत अन्य रिश्तेदारों को फंसा देगी। उसने पांच हजार रुपये में हेमलता को हॉयर किया और प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पायल ने बताया कि उसके प्रेमी अजय ने इस वारदात के लिए मना किया था मगर उसने स्पष्ट कह दिया था कि अगर वह सहयोग करेगा तो वही वह उससे शादी करेगी। पायल ने बताया कि उसकी बुआ बेटा सुनील पत्नी स्वाती संग मिलकर उसके मां-बाप को प्रताड़ित करते थे। इस प्रताड़ना से परेशान होकर उसके मां-बाप ने आत्महत्या कर ली थी।
इसका बदला लेने के लिए पायल ने साजिश रची थी। हत्यारोपियों ने साजिश के तहत हेमा को छत पर लेकर पहुंचे। जहां उसका गला रेत दिया। फिर दोनों हाथों की नसें काट दी। जिसके बाद पायल ने अपनी हैंडराइटिंग में एक सुसाइट नोट लिखा। इसके बाद हत्यारोपियों ने हेमा के चेहरे पर खौलता हुआ सरसों को तेल उड़ेल दिया और फिर घटनास्थल से भाग निकले।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन, डीएम का सौंपा ज्ञापन
