अयोध्या : संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने सुनाई व्यथा, कुछ को मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सोहावल तहसील में डीएम के समक्ष आईं 108 शिकायतें, सात का मौके पर निस्तारण

मछली पालन के लिए आठ लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

अमृत विचार, अयोध्या। समस्याओं के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न तहसीलों में पहुंचे फरियादियों ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई, जिनमें से कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण कराकर उन्हें राहत दी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस पर सोहावल तहसील पहुंचे जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आठ लाभार्थियों को मछली पालन के लिए तालाब पट्टे का प्रमाण पत्र सौंपा।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 108 शिकायतें आईं। जिनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण हो सका। जबकि शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित कर स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

डीएम ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर जाकर उभयपक्षों की उपस्थिति में प्रकरणों का निस्तारण कर उसकी स्थिति से अवगत कराने व निस्तारण आख्या को आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

हालांकि इस दौरान डीएम ने आठ लाभार्थियों राम खेलावन, श्यामपति, महादेव निषाद, रामजी, केशरी नंदन, विद्या प्रसाद, विकास कुमार व मुन्ना देवी को मछली पालन के लिए तालाब पट्टे का प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोहावल, सीएमओ, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें:-गोरखपुर : प्रबुद्ध सम्मेलन में ट्रिपल इंजन सरकार की खूबियां बताएंगे सीएम योगी

 

 

 

संबंधित समाचार