मुरादाबाद : राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी सपना कश्यप
आकांक्षा विद्यापीठ की शारीरिक शिक्षिका सपना का चयन जूनियर बालिका वर्ग में हुआ
मुरादाबाद, अमृत विचार। आकांक्षा विद्यापीठ मिलन विहार की शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका सपना कश्यप का चयन यूपी जूडो टीम में जूनियर बालिका वर्ग 48 किलोग्राम में हुआ है। कालेज की प्रधानाचार्य हिमांशु यादव ने इसकी जानकारी दी।
बताया कि तीन दिसंबर को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बालक, बालिका जूनियर जूडो प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा से सपना ने सभी को प्रभावित किया। जिसके दम पर उसका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है।
वह 16-20 दिसंबर तक रांची में होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। सपना के चयन और उपलब्धि पर कालेज के संस्थापक डा. बृजपाल सिंह यादव, यूपी जूडो एसोसिएशन के रेफरी निदेशक संजय गिरि, कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जताकर बधाई दी है। उम्मीद जताया है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम जीत दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : नगरीय क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कराया शैक्षणिक भ्रमण
