रुद्रपुर: नामी कंपनी के इंजन ऑयल का logo लगाकर नकली बेचने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नामी गिरामी ऑयल कंपनी का मार्का लगाकर नकली ऑयल घनी आबादी में बेचे जाने का संदेह जताते हुए कंपनी के एक कर्मचारी ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बिक्री करने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जैन मंदिर दिलशाद कॉलोनी पूर्वी दिल्ली निवासी फरमान ने तहरीर देकर बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय ऑयल कंपनी कैस्ट्रॉल कंपनी का कर्मचारी है। कंपनी कैस्ट्रॉल लुब्रीकेंट, कैस्ट्रॉल ऑयल, कैस्ट्रॉल ग्रीस का उत्पाद बाजार में बेच रही है। पूरे विश्व और भारत में लोकप्रिय ब्रांड होने के कारण ऑयल की डिमांड सबसे ज्यादा है। जिस कारण कुछ असामाजिक तत्व इसका नाजायज फायदा उठाते हुए अनैतिक तरीके से कार्य कर रहे हैं।

आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों की गठित टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि घनी आबादी वाले ट्रांजिट कैंप सहित आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से कुछ लोग नामी ऑयल कंपनी का मार्का लगाकर अपना घटिया तेल बाजार में बेच रहे हैं। जिससे कंपनी की साख एवं प्रतिष्ठा गिर रही है। साथ ही कंपनी को आर्थिक क्षति भी हो रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही कंपनी द्वारा पड़ताल की रिपोर्ट के अलावा पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है। जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली तेल बेच रही है। जल्द ही ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।

संबंधित समाचार