Video : पिता के सामने बेटी को उठा ले गए बदमाश, खुल गई महिला सुरक्षा के दावों की पोल! 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

सिरसिला (तेलंगाना)। देश में सरकारों के महिला सुरक्षा के दावे कितने ठोस हैं, इसका अंदाजा आप इस सीसीटीवी फुटेज से लगा सकते हैं। तेलंगाना में एक शख्स के सामने ही उसकी 18 वर्षीय बेटी को किडनैप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिता के ही सामने बदमाश आए और लड़की का अपहरण कर ले गए। ये पूरी घटना राजन्ना सिरसिला जिले के चंदुर्थी मंडल के मूडापल्ली गांव की बताई जा रही है। अब इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में चार लोग शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि युवती पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। ऐसे में पुलिस का अंदेशा है कि बालिग होने पर उसके प्रेमी ने उसका अपहरण किया और उसे लेकर चला गया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की अपने पिता के साथ मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी कि तभी कुछ बदमाश पिता के ही सामने लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाकर वहां से फरार हो गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज में लड़की के पिता को गाड़ी के पीछे दौड़ता हुआ देखा जा सकता है। लड़की के पिता ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन बेबस पिता बदमाशों के सामने हिम्मत हार गया और वो उसकी बेटी को उठाकर ले गए। अब पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या: दौड़ लगाने गए युवक का अपहरण

संबंधित समाचार